When And How Are The Months Named


कब और कैसे पड़ते हैं महीनों के नाम

सूर्य जब विभिन्न राशियों में निवास करता है। उस समय उन्हें महीने का नाम दे दिया जाता है। उन महीनों को सौर मास के नाम से जाना एवं पहचाना जाता है। सौरमास 365 दिन का और चंद्रमास 355 दिन का होने से प्रतिवर्ष 10 दिन का अंतर आ जाता है। इन दस दिनों को चंद्रमास ही माना जाता है। फिर भी ऐसे बड़े हुए दिनों को 'मलमास' या 'अधिमास' कहते हैं।

1 सूर्य जब मेष राशि में निवास करता है तब उस माह को बैसाख माह कहा जाता है।

2 सूर्य जब वृष राशि में निवास करता है उस माह को ज्येष्ठ माह कहा जाता है।

3 सूर्य जब मिथुन राशि में निवास करता है उस माह को आषाढ़ माह कहा जाता है।

4 सूर्य जब कर्क राशि में निवास करता है उस माह को श्रावण माह कहा जाता है।

5 सूर्य जब सिंह राशि में निवास करता है उस माह को भाद्रपद माह कहा जाता है।

6 सूर्य जब कन्या राशि में निवास करता है उस माह को आश्विन माह कहा जाता है।

7 सूर्य जब तुला राशि में निवास करता है उस माह को कार्तिक माह कहा जाता है।

8 सूर्य जब वृश्चिक राशि में निवास करता है उस माह को मार्गशीर्ष माह कहा जाता है।

9 सूर्य जब धनु राशि में में निवास करता है उस माह को पौष माह कहा जाता है।

10 सूर्य जब मकर राशि में में निवास करता है उस माह को माघ माह कहा जाता है।

11 सूर्य जब कुम्भ राशि में में निवास करता है उस माह को फाल्गुन माह कहा जाता है।

12 सूर्य जब मीन राशि में में निवास करता है उस माह को चैत्र माह कहा जाता है।

Comments

Popular posts from this blog

Compass Vastu

Knowledge of Directions According to Vastu

Directions and Place According to Vastu